25-30 लाख का गहना और 50 हजार रुपए चोरी

  • बेटियों की सगाई की थी तैयारी
  • रात चोर खुले दरवाजे से घुसे सुबह उठे तो पता लगा
  • गहनों का बक्सा दूसरे प्लॉट पर मिला

जोधपुर,25-30 लाख का गहना और 50 हजार रुपए चोरी।शहर के निकट बनाड़ स्थित बोरावास गांव में एक घर में गुजरी रात को चोरी हो गई।परिवार के लोग घर पर ही थे और सो रहे थे। चोर खुले दरवाजे का फायदा उठाकर अंदर आए फिर एक कमरे में प्रवेश कर आभूषण से भरा बक्सा बाहर लेकर गए।

यह भी पढ़ें – मोपेड के सामने आई नील गाय, युवक की मौत

नजदीक खाली प्लॉट पर बक्से का ताला तोड़ा और उसमें रखा 38 तोला सोना,12 सौ ग्राम चांदी और 50 हजार रुपए ले गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।परिवार में बेटियां राखी पर घर आई हुई थी और सगाई का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा था।

बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू ने बताया कि बोरावास गांव निवासी प्रेमलाल पुत्र नारायण सरगरा के मकान में यह चोरी हुई है। उनकी बेटियां घर पर आई हुई थी और घर में सगाई की तैयारी की जा रही थी। घर के एक कमरे में बक्से में सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे।

रात को परिवार के लोग सो गए थे और मुख्य गेट का दरवाजा भी खुला था। इस बीच अज्ञात नकबजन अंदर आए और फिर कमरे की तरफ गए। कमरे में प्रवेश कर वहां रखा बक्सा उठाकर नजदीक के एक खाली प्लॉट पर लेकर गए। जहां बक्से से 38 तोला सोने के जेवर और 12 सौ ग्राम चांदी के जेवरात के साथ 50 हजार की नगदी ले गए। परिवार के लोग उठे तब चोरी का पता लगा।

थानाधिकारी रत्नू ने बताया कि इस बारे में गहनता से पड़ताल की जा रही है। आस पास सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे है। फिलहाल नकबजनों का सुराग हाथ नहीं लगा है। चोरी गए जेवरात की अनुमानित कीमत 25- 30 लाख रुपए बताई गई है।