फैक्ट्री में रखे जनरेटर को बाइक सवार बदमाशों ने लगाई आग

जोधपुर,फैक्ट्री में रखे जनरेटर को बाइक सवार बदमाशों ने लगाई आग। शहर के बोरानाडा स्थित नारनाड़ी में एक फैक्ट्री में रखे जनरेटर को तीन चार बदमाशों ने पेट्रोल डालकर जला दिया। इसमें नामजद रिपोर्ट पुलिस में दी गई है।जनरेटर को जलाने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है। इसमें किसी विवाद की आशंका जताई जाती है।

यह भी पढ़ें – आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने पर भाई के ससुराल वालों के खिलाफ दी रिपोर्ट

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि घटना में बाड़मेर के सिणधरी स्थित घाचिड़ा भुका भगत सिंह हाल विरात्रा इंजीनियरिंग के उर्जाराम पुत्र वीराराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी फैक्ट्री पर रवि, माधाराम और सुनील एक बाइक पर सवार होकर आए और फैक्ट्री पर रखे जनरेटर को पेट्रोल डाल कर जला दिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews