liquor-contract-salesman-assaulted-accused-of-robbery

शराब ठेका सैल्समैन के साथ मारपीट,लूटपाट का आरोप

जोधपुर,शहर के चौपासनी रोड स्थित नवल बस्ती के समीप एक अंग्रेजी शराब ठेके पर रविवार रात को  सैलमैन से मारपीट कर लूटपाट की गई। सिर में बीयर की बोतल से वार किया गया। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरें में कैद हुआ है। फिलहाल देर रात तक सैल्समैन की तरफ से खांडाफलसा थाने में केस दर्ज करवाया जा रहा था। मारपीट और लूटपाट करने वाले आस पास की बस्ती वाले यूवकों का हाथ होने का अंदेशा है।

ये भी पढ़ें- खाप पंचायत में जुर्माना,युवती का जहर पीकर जान देने का प्रयास

जानकारी के अनुसार चौपासनी रोड स्थित नवल बस्ती के निकट आईडीबीआई बैंक शाखा है। इसके नजदीक ही कुछ दूरी पर अंग्रेजी शराब ठेका है। यहां सैल्समैन भूपेंद्र ठेका बंद कर रहा था तब तीन चार युवक वहां आए और मारपीट की। उसके सिर पर बीयर की बोतल से भी वार किया गया। घटनाक्रम सीसीटीवी कै मरें में कैद हुआ है। आरोप है कि मारपीट करने वाले सैल्समैने से रूपए भी छीन कर ले गए। जिसमें पुलिस तस्दीक कर रही है। पीडि़त सैल्समैन खांडाफलसा थाने पहुंचा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews