अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज
जोधपुर,अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज।दी राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन जोधपुर के एकेडमिक क्लब के तहत गुरुवार को उच्च न्यायालय के हेरीटेज परिसर में एसोसियेशन के पुस्तकालय भवन में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें-पूर्व सीएम गहलोत की बहन विमला देवी पंचतत्व में विलीन
कार्यक्रम संयोजक एवं पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित ने बताया कि अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अधिवक्ताओं हेतु समारोह का आयोजन 7 मार्च को सायं 4.30 बजे से किया जायेगा। 8 मार्च को न्यायालयों का अवकाश होने के कारण महिला अधिवक्ताओं द्वारा महिला दिवस कार्यक्रम एक दिन पूर्व मनाया जायेगा।
इसे भी पढ़िए-शिवम ग्रीनवैली के मालिक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय की न्यायाधीश रेखा बोराणा एवं नूपूर भाटी होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया करेगें। कार्यक्रम में अधिनस्थ न्यायालयों की सभी महिला पीठासीन अधिकारी एवं महिला अधिवक्ता उपस्थित रहेंगी।
पढ़ें पूरी कहानी यहां से- आर्मी कार्मिक के बैंक एकाउंट से 11. 9 लाख का फ्रॉड
बुधवार को एसोसियेशन के पुस्तकालय भवन में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के बैनर का विमोचन अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया द्वारा किया गया जिसमें उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच,महासचिव शिवलाल बरवड़, सहसचिव विजेन्द्र पुरी,पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित,कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी,शिवानी वैष्णव, बुद्धाराज चौधरी, यासमीन बानों,मंजु चौधरी,साईन,दिव्या, सुरेन्द्र सिंह गागुडा,रूचि परिहार,नदीम,उमर सहित भारी संख्या में महिला अधिवक्ता उपस्थित थीं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews