कार में 59.94 किलो डोडा पोस्त पकड़ा,दो तस्कर गिरफ्तार
जोधपुर,कार में 59.94 किलो डोडा पोस्त पकड़ा,दो तस्कर गिरफ्तार।जिला ग्रामीण पुलिस ने एक कार में 59.94 किलो डोडा-पोस्त बरामद कर दो तस्करो को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत कापरड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार मय जाब्ता द्वारा कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें – शिवम ग्रीनवैली के मालिक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर नाकाबन्दी के दौरान एक इको कार से 59.94 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। साथ ही कार सवार झालावाड़ के बकानी थानान्तर्गत महेशपुरा निवासी धनराज लोधा व रटलाई थानान्तर्गत रघुनाथपुरा निवासी नंदलाल को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों से अवैध डोडा पोस्त खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews