617-600-kg-illegal-doda-poppy-found-in-underground-tunnel

अंडर ग्राउण्ड के सुरंग में 617.600 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह डोडा पोस्त एक घर के अंडरग्राउण्ड में सुरंग बनाकर छुपाया गया था। मुखबिरी सूचना पर पुलिस ने रेड दी और डोडा पोस्त के प्लास्टिक के कट्टे मौके से बरामद किए। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेँद्र सिंह यादव ने बताया कि रहवासी मकान में अण्डर ग्राउण्ड सुरंग बनाकर स्टोर किये गये 617.600 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त थानाधिकारियों के साथ जिला विशेष टीम प्रभारी एसआई लाखाराम को कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये थे।

ये भी पढ़ें- बॉडी का वीडियो बना रहे युवक को पुलिस ने टोका,महिलाओं ने प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर का चेहरा नोंचा

जिस पर जिला विशेष टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी डाटाबैस एकत्रित की गयी जिसके तहत पुलिस थाना बाप हलका क्षेत्र में कानासर ग्राम की सरहद पर स्थित मोहनराम गोदारा की ढ़ाणी के रहवासी राकेश गोदारा पुत्र मोहनराम गोदारा द्वारा अवैध डोडा पोस्त विक्रय करने की सूचना पर जिला विशेष टीम द्वारा थानाधिकारी बाप समरवीर सिंह मय टीम के साथ कार्यवाही करते हुए राकेश गोदारा पुत्र मोहनराम गोदारा के रहवासी मकान के पास स्थित पशु चारे के मकान के नीचे से सुरंग बनाकर गुफानुमा अण्डरग्राउण्ड कक्ष से कुल 617.600 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर इलेक्ट्रोनिक कांटा,पैकिंग मशीन व भारी मात्रा प्लास्टिक की थैलियां बरामद की। कार्रवाई में हैडकांस्टेबल चिमनारा की अग्रणीय भूमिका रही। आरोपी जैसलमेर के नाचना थाने का वांछित अभियुक्त भी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews