जिला प्रशासन ने की शिविरों की रैकिंग

जिला प्रशासन ने की शिविरों की रैकिंग

  • प्रशासन गांवों के संग अभियान
  • धवा पंचायत समिति प्रथम, बिलाड़ा द्वितीय व भोपालगढ तृतीय
  • राजस्व कार्य में घंटियाली प्रथम, फलौदी द्वितीय व बाप पंचायत समिति तृतीय स्थान पर

जोधपुर, प्रशासन गांवों के संग अभियान में जिला प्रशासन की गुरूवार की ओवर ऑल रैकिंग के आधार पर धवा पंचायत समिति प्रथम,बिलाड़ा द्वितीय व भोपालगढ पंचायत समिति तृतीय स्थान पर रही है। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर को शिविर आयोजन से लेकर जिले में प्रत्येक पंचायत समिति द्वारा शिविरों में किए जा रहे कार्यो के आधार पर रैकिंग दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि रैकिंग प्रदान करने पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व काम में सुधार के बेहतर प्रयास होते हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,ऊर्जा, महिला एवं बाल विकास,महिला अधिकारिता, सहकारिता,जन अभाव अभियोग द्वारा शिविरों में किए जा रहे पंचायत समितिवार कार्यो की प्रतिदिन रैकिंग होती है व उन्हें अंक प्रदान किए जाते हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि गुरूवार को ओवर ऑल रैकिंग में धवा पंचायत समिति प्रथम स्थान पर रही इसे 683 औसत अंक मिले। द्वितीय रैकिंग पर बिलाड़ा पंचायत समिति रही जिसे औसत अंक 611 व तृतीय भोपालगढ पंचायत समिति रही जिसे रैकिंग औसत अंक 590 प्राप्त हुए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा ने बताया कि राजस्व विभाग के कार्य की रैकिंग में घंटियाली पंचायत समिति प्रथम, फलौदी द्वितीय व बाप पंचायत समिति तृतीय रही। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के कार्यो में धवा पंचायत समिति प्रथम, बिलाड़ा द्वितीय व पीपाड़ शहर तृतीय रही। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किए गए कार्यो में चामू व लूणी प्रथम, घंटियाली व भोपालगढ द्वितीय व फलौदी तृतीय रैकिंग पर रही।

शिविरों में 231 आवासीय पट्टे जारी

गुरूवार को शिविरो में 718 राजस्व अभिलेख व खातों का शुद्धिकरण, 18 आबादी आवास भूमि आवंटन, 60 आपसी सहमति से खाता विभाजन, 74 रास्ते के प्रकरण, 1081 नामान्तरण, 11 सार्वजनिक, राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन, 57 सीमाज्ञान व पत्थर गढी, 1472 जाति, मूल निवासी व अन्य प्रमाण पत्र,1386 राजस्व रिकॅार्ड प्रतिलिपियां वितरण, 23 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को किश्त भुगतान,180 नवीन जॅाब कार्ड जारी, 231 आवासीय पट्टे जारी, 3 हैंडपंप मरम्मत,14 पानी गुणवता जांच,181 मृदा नमूना संग्रहण, 266 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, 85

मुख्यमंत्री वृद्वजन सम्मान पेंशन स्वीकृत, 8 मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन प्रकरण स्वीकृत, 10 मुख्यमंत्री नारी सम्मान पेंशन स्वीकृत, 1 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रकरण स्वीकृत,47 मुख्यमंत्री पालनहार प्रकरण स्वीकृत, 2 द्वितीय विश्व युद्ध पेंशन प्रकरण निस्तारण,1119 व्यक्तियों का उपचार,162 आधार सीडिंग,20 आधार सीडिंग शुद्धिकरण, 295 राशन सामग्री वितरण का भौतिक सत्यापन, 11 नवीन जन आधार नामाकंन परिवार, 57 जन आधार संशोधन, 822 पशुओं का उपचार, 2200 पशुओं का टीकाकरण,2039 श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी,477 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन,4 विशेष योग्यजन को रोडवेज पास व 32 अन्य पात्र व्यक्तियों को रोडवेज पास जारी, 6 सैन्य पेंशन प्रकरण निस्तारण किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts