रास्ता रोककर मारपीट,गाड़ी के शीशे फोड़े

जोधपुर,रास्ता रोककर मारपीट,गाड़ी के शीशे फोड़े। शहर के पाल रोड क्षेत्र में एक युवक को कुछ लोगों ने रास्ता रोक कर मारपीट की फिर उसकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बारे में पीडि़त ने देवनगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि बायतू थानान्तर्गत बटाडू निवासी पुखराज पुत्र हड़मानराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपनी गाड़ी लेकर पाल रोड की तरफ जा रहा था।

यह भी पढ़ें – आर्कियोलॉजी एंड एपीग्राफी कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन शनिवार से

श्रीराम अस्पातल के पास विशाल और पूजा तथा अन्य लोगों ने उसकी गाड़ी के आगे बाइक को लगाकर रोका और उसकी गाड़ी के कांच फोड़ दिए और चालक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews