inspirational-lecture-given-to-college-students

महाविद्यालय की छात्राओं को दिया प्रेरणादायक व्याख्यान

जोधपुर,शहर के मगरा पूंजला स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राणिशास्त्र विभाग द्वारा आमंत्रित कवि डॉ संतोष कुमार चारण ने ‘की-नोट स्पीकर’ के रूप में छात्राओं को प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। डॉ चारण राजस्थान विश्वविद्यालय,जयपुर में प्राणिशास्त्र विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

गौरतलब है कि डॉ चारण 2016 में बेस्ट टीचर अवार्ड,अंतरराष्ट्रीय सार्क सम्मेलन में गेस्ट ऑफ ऑनर सम्मान, साहित्य कुंदन पुरस्कार,काव्य श्री- 2018 साहित्य सम्मान आदि से सम्मानित हैं।उन्होंने विभिन्न कहानियों,दृष्टांतों व जोशीली कविताओं से छात्राओं को प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं की कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम में डॉ शशिकला परिहार,डॉ चयन मेहता, कमला रतनू, डॉ बीएल भादू, डॉ जसराज शर्मा व डॉ राजेंद्र सिंह बारहठ उपस्थित थे। संचालन डॉ हेमू चौधरी ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews