सड़क हादसे में घायल की मौत

जोधपुर,(डीडी न्यूज)सड़क हादसे में घायल की मौत। शहर के निकट लूणी तहसील के धिंगाणा गांव में पांच दिन पहले सडक़ हादसे में घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। उसके पुत्र की तरफ से लूणी थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।

इसे भी पढ़ें – रात को घर के बाहर खड़ी एसयूवी के पहले फोड़े शीशे फिर लगा दी आग

पुलिस ने बताया कि कड़वासरों का बास गुढ़ाविश्रोईयां निवासी प्रवीण विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि उसके पिता भागीरथराम विश्रोई 29 दिसम्बर को बाइक लेकर धिंगाणा गांव की सरहद से निकल रहे थे। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। जिस पर वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब उनकी मौत हो गई। लूणी पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया। अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।