रात को घर के बाहर खड़ी एसयूवी के पहले फोड़े शीशे फिर लगा दी आग
- आपसी रंजिश की आशंका
- नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस में दी रिपोर्ट
जोधपुर,(डीडी न्यूज)रात को घर के बाहर खड़ी एसयूवी के पहले फोड़े शीशे फिर लगा दी आग। शहर के भगत की कोठी क्षेत्र में गांधी कॉलोनी में रात के समय एक एसयूवी के शीशे फोडऩे के बाद कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। घटनाक्रम आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
इसे भी पढ़िए – चोरों ने दो घरों से उड़ाए लाखों के जेवर व नगदी
पीडि़त ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए इस बारे में मामला दर्ज कराया है। भगत की कोठी पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी है।भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि गांधी कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ मेहरा पुत्र प्रेम मेहरा की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि उसकी एक स्कार्पियो गाड़ी रात को घर के बाहर पार्क कर रखी थी। 31 दिसम्बर 1 जनवरी की रात एक बजे के आस पास एक पल्सर बाइक पर दो तीन लोग सवार होकर आए। उन लोगों ने उसकी स्कार्पियो पर लगिया और लाठी से हमला करते हुए पहलेे शीशे फोड़ कर नुकसान पहुंचाया फिर किसी ज्वलनशील पदार्थ से आग लगा दी।
पता लगने पर वह घर से बाहर आया और फिर आग को बुझाया गया। रिपोर्ट में उसने किसी रोहित शर्मा, जज्गू उर्फ जगजीतसिंह आदि को नामजद करते हुए रिपोर्ट दी है। पुलिस ने इसमें आपसी रंजिश या विवाद होने की आशंका व्यक्त की है। फिलहाल पुलिस नामजद लोगों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है।