भारत तिब्बत मैत्री संघ की बैठक सम्पन्न

जोधपुर,भारत तिब्बत मैत्री संघ की बैठक सम्पन्न।भारत तिब्बत मैत्री संघ राज्य स्तरीय समिति की बैठक मंगल वार को जोधपुर जिला मुख्यालय पर हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रेशम बाला ने राजस्थान राज्य के सभी जिलों की कार्यकारणी,आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा एवं भारत तिब्बत मैत्री संघ के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें बहुत से गणमान्य नागरिक,अधिवक्तागण को राज्य समिति में सदस्य बनाया गया है। तिब्बत मुक्ति साधना की मुहिम राजस्थान के प्रत्येक जिले में रहेगी।महासचिव पुखराज जांगिड़ ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए कहा कि भारत मे शरणार्थी तिब्बती अपने देश तिब्बत जाएं और कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्ति,सदभावना रैली और पोस्ट कार्ड अभियान आदि कई कार्यक्रम किए जाने पर विचार किया गया।

यह भी पढ़ें – मानसिक रोगी युवती ने भूल से खाई चूहे मारने की दवा,मौत

बैठक में उपाध्यक्ष संजीव व्यास,सचिव जगदीश तंवर,दीपक सोनी,सदीक मोहम्मद,राजेश राठी कोषाध्यश खेताराम सुथार,संयुक्त सचिव गिरधारीसिह राजपुरोहित,दिनेश शर्मा,शैलेंद्र सिंह चौहान संगठन मंत्री मोहनराम जांगिड,कर्णसिंह राजपुरोहित,सौभागसिह,जयसिंह परिहार, सुरेश पारिक,देवाराम जाट,अनिल चौहान, दिनेश जांगिड एवं राधेशयाम लोहिया ने अपने विचार व्यक्त किए।अधिवक्ता बुधा राम चौधरी,विष्णु दयाल,रामचंद्र शर्मा, पीसी शर्मा और कई सामाजिक कार्यकर्ता ने भागीदारी निभाई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews