समर्थ योजना के अंतर्गत हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

जोधपुर,समर्थ योजना के अंतर्गत हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प),वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा समर्थ योजना के अंतर्गत हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को पाल रोड जोधपुर में शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक में नए जिलों के सीमांकन को दिया अंतिम रूप

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा थे। उन्होंने कार्यक्रम को हस्तशिल्पियों के जीवन में परिवर्तन एंव आगे बढ़ाने के लिए एक मुख्य प्रशिक्षण कार्यक्रम बताया,साथ ही हस्तशिल्प सेवा केंद्र,जोधपुर के सहायक निदेशक(ह),किरण वीएन द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में 30 हस्तशिल्पि महिलाओं को 50 दिन का प्रशिक्षण संगीता एवं दो अन्य सहायक प्रशिक्षक द्वारा दिया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews