उम्मेद अस्पताल में शीतल जल गृह केन्द्र का उदघाटन
डॉ आशा माथुर की स्मृति में डॉ अरविंद माथुर ने जलगृह उम्मेद अस्पताल को समर्पित किया
जोधपुर,उम्मेद अस्पताल में शीतल जल गृह केन्द्र का उदघाटन। डॉ अरविन्द माथुर पूर्व प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक,डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर ने अपनी पत्नि डॉ आशा माथुर की प्रथम पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में एक शीतल जलगृह अस्पताल के रोगी एवं परिजनो की सेवार्थ समर्पित किया। जिसका लोकार्पण उनकी माताजी दौतल कंवर ने शुक्रवार को किया गया।
यह भी पढ़ें – रंजिश में युवक से मारपीट कर नगदी लूटी
इस मौके पर उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अफजल हकीम, मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ.योगीराज जोशी,स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ.रिजवाना शाहीन, प्रोफेसर डॉ.एआर कल्ला,शिशु शल्य विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ.सुनील कोठारी,डॉ कल्पना मेहता,डॉ. जयराम रवतानी,डॉ.आरएस परिहार, डॉ.संदीप चौधरी तथा अस्पताल के अन्य चिकित्सक,नर्सिंगकर्मी व अन्य कर्मी उपस्थित थे। शीतल जलपान गृह से गर्मी के दिनों में अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनो को लाभ मिलेगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews