नहरबंदी को देखते हुए जल संग्रहण की पुख्ता व्यवस्था रखें-मुख्य सचिव

  • मुख्य सचिव ने नहरबंदी के दौरान पेयजल व्यवस्था की वीसी द्वारा ली जानकारी
  • संभागीय आयुक्त,पुलिस महानिरीक्षक व जिला कलक्टर हुए शरीक

जोधपुर, मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शुक्रवार को 21 मार्च से प्रस्तावित 60 दिवसीय इंदिरा गांधी मुख्य नहरबंदी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था के संबंध में वीसी के माध्यम से जानकारी ली। वीसी में जोधपुर राजीव गांधी सेवा केन्द्र वीसी कक्ष में संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक पी रामजी व जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता उपस्थित थे।

60 की बजाय 50 दिन का क्लोजर का दिया सुझाव

मुख्य सचिव ने वीसी के दौरान 60 दिन क्लोजर पर चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि 50 दिन का ही क्लोजर रखें। उन्होंने कहा कि 10 दिन नहरबंदी कम करलें ताकि पेयजल मैनेजमेंट में कोई दिक्कत नहीं आये। उन्होंने कहा कि कटेंजेंसी प्लान चाहे 60 की जगह 65 दिन का कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसके अनुसार ही क्लोजर के दौरान का कार्य समय पर 10 दिन पूर्व ही निपटाने की पूरी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि नहर बंदी के दौरान जल संग्रहण के स्थलों पर स्टोरेज की पुख्ता व्यवस्था रखें, उन्होंने पिछली बार के क्लोजर के बारे में भी जानकारी ली।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि एसीएस व सचिव ने जोधपुर की विजिट कर ली थी व उनके निर्देशानुसार जनवरी के बाद वीसी व बैठकें इस संबंध में की। लोकल स्टोरेज की व्यवस्था रखेंगे व परिवहन की व्यवस्था भी तैयारी रहेगी व जन जागरूकता की भी तैयारी रखेंगे। चल रहे प्रोजेक्ट व बजट घोषणाओं के कार्यो की भी बेहतर मॅानिटरिंग रहेगी।

जोधपुर जिले में यह रहेगी नहरबंदी की तैयारियां

संभागीय आयुक्त डॉ शर्मा ने वीसी में मुख्य सचिव को 60 दिवसीय नहरबंदी की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि 21 मार्च से हो रही इंदिरा गांधी मुख्य नहरबंदी के लिए प्रबंधन कर लिया गया है। 10 मार्च तक जोधपुर शहर स्थित कायलाना, तख्तसागर व सुरपुरा में 326 एमसीएफटी एवं 1500 एमएल जल संग्रहित किया जा चुका है। जोधपुर के 1430 गांवों व अन्य कस्बों के लिए विभिन्न जगहों पर बनी 12 डिग्गीयों को नहरबंदी से पूर्व भरना चालू कर दिया गया है व इनको 15 दिन के लिए पानी संग्रहित किया जा रहा है। जिसमें 8 डिग्गीयों में प्रस्तावित संग्रह कर लिया गया है व शेष में संग्रहण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21 मार्च से 60 दिन के क्लोजर के दौरान 1 से 30 दिन 2000 क्यूसेक पानी उपलब्ध रहेगा व 31 से 60 दिन पूर्णबंदी रहेगी एवं नहर में 20 दिन जल आपूर्ति के लिए पानी पोडिंग द्वारा मुख्य नहर की बुर्जी संख्या 415 से 1121.5 के मध्य संग्रहित कर दिया जायेगा।

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि नहर बंदी के अंतिम 10 दिन की अवधि में राजीव गांधी लिफ्ट नहर को पानी मिलना बंद हो जायेगा, इसके लिए जोधपुर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जलाशयों में जल संग्रहण का काम किया जा रहा है। जिसका उपयोग नहर बंदी के समय किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि जल भण्डारण के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 10 दिवस व 7 दिवस के अन्तराल में शट डाउन लिया जा रहा है।

नहरबंदी के पोडिंग के दौरान इंदिरा गांधी नहर बूर्जी 415 से 1121.5 के मध्य संग्रहित पानी की चोरी रोकने के लिए प्रशासन व पुलिस स्तर पर समुचित रूप से मॅानिटरिंग व पेट्रोलिंग की जानी जरूरी होगी। राजीव गांधी नहर के 1 से 8 पम्पिंग स्टेशनों तक निर्बाध पॅावर सप्लाई नियमित रूप से मिले। जोधपुर से वीसी में मुख्य अभियंता निरंजन माथुर,अतिरिक्त मुख्य अभियंता नक्षत्र सिंह चारण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews