ब्लाक प्रशिक्षक दल सदस्यों का तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

ब्लाक प्रशिक्षक दल सदस्यों का तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जोधपुर, जिला परिषद के तत्वावधान में राजस्थान पंचायती राज रिफ्रेशन प्रशिक्षण अभियान 2021-22 के तहत ब्लॅाक प्रशिक्षक दल सदस्यों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण में पंचायती राज की त्रि-स्तरीय व्यवस्था, आरटीआई,आपदा प्रबंधन एवं पंचायती राज की भूमिका,पट्टा नियम, महिला व कमजोर वर्ग संरक्षण संबंधी कानून, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं पर प्रशिक्षण दिया गया एवं चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में चिदम्बरा परमार प्राचार्य जीटीसी मण्डोर व जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी करणी सिंह बीका उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में जिले की समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, ब्लॅाक शिक्षा अधिकारी, ब्लॅाक कृषि अधिकारी, अतिरिक्त व सहायक विकास अधिकारी, स्वैच्छिक संस्था के प्रतिनिधयों ने भाग लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts