जिला कलक्टर व पुलिस आयुक्त ने रात्रि में शहर भ्रमण कर जांची गाइडलाईन की व्यवस्थाएं

रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक किया शहर के विभिन्न मार्गो, बाजरों का भ्रमण

जोधुपर, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह व पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने मंगलवार रात्रि 8 बजे पावटा परमवीर सर्कल से शहर भ्रमण शुरू कर शहर के विभिन्न मार्गो व बाजार का भ्रमण कर कोरोना गाइड लाईन की पालना की व्यवस्था देखी।

8 बजे से दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करने की पालना

जिला कलक्टर व पुलिस आयुक्त ने रात्रि 8 बजे पावटा परमवीर सर्कल से पुलिस उपायुक्त पूर्व भुवन भूषण, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विनित कुमार,पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद, आयुक्त नगर निगम दक्षिण अरूण पुरोहित,आयुक्त नगर निगम उतर राजेन्द्रसिंह कविया,एडीएम सिटी प्रथम रामचन्द्र गरवा,उपायुक्त नगर निगम अदिति पुरोहित सहित जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ महामंदिर, नागोरी गेट, शिप हाऊस, बलदेवराम मिर्धा सर्कल, उदयमंदिर,उम्मेद स्टेडियम, सोजती गेट, नई सड़क, शहर के भीतर क्षेत्रों से होकर रेल्वे स्टेशन,एमजीएच रोड, जालोरी गेट,सरदारपुरा बी,सी,डी रोड होकर बारहवीं रोड, बरकतुल्लाह खां स्टेडियम, कल्पतरू सिनेमा से मेडिकल कॅालेज रोड, एमडीएम अस्पताल रोड से शास्त्री नगर सर्किल तक का शहर भ्रमण कर कोरोना गाइड लाईन की पालना जांची।

जिला कलक्टर व पुलिस आयुक्त ने रात्रि में शहर भ्रमण कर जांची गाइडलाईन की व्यवस्थाएं

इस दौरान 10 जनवरी को जारी गाइड लाईन के तहत रात्रि 8 बजे तक बाजार, दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, मॅाल खुलने की पालना को भी देखा। सभी बाजार की दुकानें इस दौरान बंद पायी गयी। जिला कलक्टर ने इस दौरान अधिकारियों को और अधिक बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह समय मुश्किल का है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुसार प्रयास है कि जीवन के साथ-साथ आजीविका का भी ध्यान रखना है। प्रदेश सरकार हर कदम सोच समझ कर उठा रही है। जोधपुर में मंगलवार को 700 से अधिक केसेज आये हैं। जिला प्रशासन पूरी नजर बनाये हुए है। अभी पॅाजिटिविटी दर 20 प्रतिशत है, अस्पतालों में भर्ती की दर भी कम है।

एमजीएच में 17 व एमडीएम, एम्स व निजी अस्पतालों में भी कम पेसेंट भर्ती हैं व स्थिति संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि कोरोना ज्यादा फैलता है तो बुजुर्गो, बच्चों को चपेट में ले सकता है। इसकी चिन्ता सरकार को है,इसलिए सभी एतिहातन कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले 15-20 दिन में इसके पूरे ट्रेड का वॅाच करेंगे व आने वाले समय पर सख्त कार्यवाही भी करनी पड़ी तो की जायेग। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर आमजन में प्रशासन को पूरा सहयोग करने की अपील की ताकि स्थिति को सम्भालने में पूरी मदद मिल सके। जिला प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए वेक्सीनेशन कार्य को पूरी प्राथमिकता से चला रहा है। टेस्टिंग पर भी पूरा फोकस है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews