अवैध रूप से शराब की दुकान खोलकर बैठा था, डीफ्रिज और शराब बरामद
जोधपुर, शहर की डांगियावास पुलिस ने अवैध रूप से शराब की दुकान खोलकर बैठे एक शख्स को गिरफ्तार कर अवैध शराब के साथ साइन बोर्ड और डीफ्रिज को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
डांगियावास थानाधिकारी आईपीएस अभिषेक शिवहरे ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि फौजदार गांव बस स्टेण्ड के समीप एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री दुकान लगाकर कर रहा है। इस पर पुलिस की टीम के साथ वहां पर रेड दी। पुलिस ने आरोपी रामड़ावास पीपाड़शहर निवासी विशनाराम पुत्र पांचाराम विश्रोई को गिरफ्तार कर उसके पास से 81 बोतल, 48 अद्दे एवं 806 पव्वों को जब्त किया। यह शराब अंग्रेजी और देशी है। वहां से पुलिस ने एक डीफ्रिज और साइन बोर्ड को भी जब्त करते हुए उसे आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews