ड्राईडे पर कार में अवैध शराब परिवहन
- गांव जा रहा था बेचने
- चालक गिरफ्तार
जोधपुर,ड्राईडे पर कार में अवैध शराब परिवहन।शहर की मंडोर पुलिस ने आठ मील रोड पर एक कार से अवैध देशी शराब को बरामद किया है। कार का चालक गाड़ी की डिग्गी में अवैध देशी शराब लेकर अपने गांव जा रहा था। पुलिस ने कार से 288 पव्वे देशी शराब बरामद कर गाड़ी चालक को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया है। कार्रवाई ड्राई डे पर की गई।
यह भी पढ़ें – निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव की लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखें-सोऊ
मंडोर थाने के हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार में सवार युवक अवैध रूप से शराब लेकर आ रहा है। इस पर पुलिस की तरफ से मंडोर आठ मील पर बेरियर लगाकर कार को रुकवाया गया। कार सवार युवक ने खुद का नाम महिपाल होना बताया। कार की तलाशी लिए जाने पर डिग्गी में देशी शराब के कार्टन मिले। पुलिस ने इस पर कार चालक खेड़ापा के डांवरा निवासी महिपाल सिंह पुत्र नारायण सिंह को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर कार को जब्त कर दिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews