अवैध हथियार खरीद फ़रोख़्त का खुलासा,1गिरफ्तार 9 पिस्टल बरामद,बाल अपचारी संरक्षण में

जोधपुर, पुलिस कमिशनटेट जोधपुर के मथानिया थाने में अवैध हथियार के खरीद-फरोख्त का खुलासा कर 1 को गिरफ्तार व बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर 9 पिस्टल बरामद किए हैं।

मथानिया थाने में अवैध हथियारों के खरीद-फरोख्त मामले का खुलासा कर दो आरोपियों सहित 9 अवैध पिस्टल बरामद की। डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मथानिया थाने के अंतर्गत पुलिस द्वारा पुख्ता सूचना की कार्रवाई पर 1 अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया है। उनसे 9 अवैध पिस्टल बरामद की गई। डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि नाबालिक जो अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करता है उसको पूछताछ के आधार पर लोहावट थाना निवासी भजनालाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उससे पांच अवैध पिस्टल बरामद की गई तथा नाबालिग से चार अवैध पिस्टल बरामद की। उन्होंने बताया कि आगे का अनुसंधान जारी है। दोनों का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है, जिससे इन दोनों को अवैध हथियार पहुंचाने वाली गेंग का भी खुलासा किया जा सके। ये सभी हथियार मध्य प्रदेश से खरीद कर जोधपुर के आसपास क्षेत्र में बेचने के लिए लाए गए थे। इस कार्यवाही में डांगियावास थाना,मथानिया थाना, व जोधपुर पूर्व की विशेष शाखा का योगदान रहा।

Similar Posts