आईआईटी जोधपुर ने किया प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व
- युवा संगम के पांचवां चरण
- 46 सदस्यों का एक दल पश्चिम बंगाल की यात्रा पर
- आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो.अविनाश के. अग्रवाल ने विद्यार्थियों के दल को रवाना किया
जोधपुर,आईआईटी जोधपुर ने किया प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व।
भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम के तहत आईआईटी जोधपुर गौरव के साथ राजस्थान की भागीदारी की अगुआई कर रहा है। यह कार्यक्रम देश के राज्यों के बीच सांस्कृतिक एवं शैक्षिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय एकता पर बल देता है।
आईआईटी जोधपुर के नेतृत्व में 46 सदस्यों का एक दल पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जा रहा है,इस दल में विद्यार्थी,शिक्षक व कर्मचारी शामिल हैं। यह समृद्धकारी अनुभव पश्चिम बंगाल की समृद्ध परम्पराओं, तकनीकी तरक्की और सांस्कृतिक कलात्मकता के विषय पर एक अनूठा दृष्टिकोण प्रदान करेगा।
यह भी पढ़िए – विश्व विकलांग दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
कोलकाता की चहल-पहल भरी सड़कों से लेकर शांतिनिकेतन के निर्मल वातावरण तक यह यात्रा कार्यक्रम सीखने के बेमिसाल मौके मुहैया कराएगा।
इस कार्यक्रम में आईआईटी जोधपुर की सक्रिय सहभागिता,राष्ट्रीय एकता और विविध संस्कृतियों में समझ बढ़ाने की प्रतिबद्धता के अनुसार है। यह संस्थान शिक्षा व नवाचार का एक प्रकाश स्तम्भ है जो युवा मस्तिष्कों को विस्तीर्ण विविधता और साझी आकांक्षाओं का अन्वेषण करने के लिए प्रेरित करता जो हमारे देश को एक करती हैं।
युवा संगम कार्यक्रम को दूरदर्शी एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत लांच किया गया था जिसका उद्देश्य पांच आयामों के माध्यम से भारत की विविधता का उत्सव मनाना है। पर्यटन,परम्परा, विकास,लोगों का परस्पर सम्पर्क और टेक्नोलॉजी। यह पहल सहभागियों को सक्षम बनाती है कि वे अर्थपूर्ण सम्पर्क विकसित कर सकें,अपने नजरिये को विस्तार दे सकें और अनेकता में एकता की भावना को सही मायनों में अपने मन में रोपित कर सकें।
यह सांस्कृतिक विनिमय इस बात का परिचायक है कि आईआईटी जोधपुर जैसे संस्थान लीडरों की अगली पीढ़ी को आकार देने, समावेशन को प्रोत्साहित करने तथा हमारे विविधताओं से भरे देश के तानेबाने को मजबूत बनाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं।