भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान का 32वां वार्षिक उत्सव आयोजित
विकास आयुक्त हथकरघा डॉ.एम. बीना ने होनहार छात्रों को सम्मानित किया
जोधपुर(डीडीन्यूज),भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान का 32वां वार्षिक उत्सव आयोजित। भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान,चोखा का 32वां वार्षिक उत्सव संस्थान परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हथकरघा) डॉ.एम.बीना मुख़्य अतिथि थीं।
इसे भी पढ़ें – एमडीएमएच में फायर सेफ्टी पर सेमिनार आयोजित
संस्थान निदेशक डॉ.शिवज्ञानम केजे ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्र सचिव वासु शर्मा के कार्यो को सराहन करते हुए संस्थान की वार्षिक गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में डॉ.एम.बीना मुख़्य अतिथि ने IIHT संस्थान में बीकानेर,पोकरण, जैसलमेर,जोधपुर के बुनकरों के उत्पादों का बारीकी से अवलोकन किया एवं एनएचडीसी से सस्ती दरों पर धागा उपलब्ध कराने पर चर्चा की,संस्थान के छात्रों द्वारा बनाये गए हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी का भ्रमण कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कैंपेन के तहत पौधारोपण किया। वार्षिक उत्सव में होनहार छात्रों को शैक्षणिक,खेलकूद,वस्त्र कला,वस्त्र रंगाई,कम्प्यूटर ज्ञान आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ठता आधारित पारितोषिक वितरण किये। विकास आयुक्त हथकरघा ने अपने उद्बोधन में पारम्परिक हथकरघा परिधान के महत्व,कार्बन फुटप्रिंट कम करने, पर्यावरण सरक्षण,रोजगार की असीमित संभावनाओं, विदेशों में हथकरघा वस्त्रों की मांग,वोकल फ़ॉर लोकल,महिला रोजगार एवं महिला सशक्तिकरण,आत्मनिर्भर भारत, बुनकरों की हथकरघा कला, भारतीय पुरातन वस्त्रकला, इकोफ़्रेंडली एवं सस्टेनेबल टेक्सटाइल की तरफ हथकरघा उत्पादन को एक अच्छा और श्रेष्ठतम कदम बताया।
ऑल इंडिया द्वितीय रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा श्रुति शर्मा के प्रयासों को भी सराहा। आयुक्त ने हथकरघा उद्यमिता एवं दैनिक जीवन में हथकरघा परिधानों पर विशेष व्याख्यान दिया। विशिष्ट अतिथि एनआईएफटी जोधपुर के डायरेक्टर डॉ.जीएचएस प्रसाद ने छात्रों को हथकरघा क्षेत्र में नवाचार हेतु नए-नए आइडिया के बारे में बताया की किस तरह से हथकरघा मशीनी युग से अलग है एवं भारतीय हथकरघा देश विदेश में चर्चित है।
अकादमिक कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष माथुर ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुको,दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित किया, इसके तुरंत बाद छात्रों की तरफ से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें गुजरात,राजस्थान,हरियाणा,दिल्ली,पंजाब,मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों के पारंपरिक नृत्य,गायन और अंत में हथकरघा वस्त्रों का फैशन शो आयोजित किया गया। इस मौके पर मधुराम,राजेश कला,अरुण श्रीवास्तव,बीके शर्मा,बीएल मीणा, राजेश शर्मा,अब्दुल सलीम, शिवरतन,हसन खान,याकूब, आशुतोष माथुर,महेंद्र प्रजापत, केवल राम,संदीप,जितेंद्र मीणा आदि लोग उपस्थित थे। संचालन प्रगति एवं संध्या ने किया।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।