three-women-died-eight-injured-due-to-lightning

आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत,आठ घायल

आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत,आठ घायल

  • सूचना पर विधायक पारख व सुकरलाई पहुंचे अस्पताल
  • लोगों की लगी भीड़

जोधपुर,रोहट थाना क्षेत्र के चोटिला गांव में एक खेत में कार्य करने के दौरान आकशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई,आठ लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को रोहट राजकीय अस्पताल लाया गया,जहां पर स्थिती नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। घटना की सूचना पर कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी महावीर सिंह सुकलाई तुरन्त अस्पताल पहुंचे।घायलों को घटना की जानकारी ली।

three-women-died-eight-injured-due-to-lightning

थाने से मिली जानकारी के अनुसार चोटिला निवासी रूपी देवी पत्नी माना राम 40,रूकमा पत्नि दीपाराम 30, प्रेम देवी पत्नि बाबुदास की मौके पर मौत हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। मृतक सभी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान विधायक ज्ञानचन्द्र पारख,तहसीलदार प्रवीण चौधरी,ब्लॉक सीएमएचओ तेजपाल चारण,करणसिंह,हेमाराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य केशर सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

three-women-died-eight-injured-due-to-lightning

घटना की सूचना के बाद कार्य छोड़ कर सभी मौके पर पहुंचे

चोटिला गांव में हुए इस हादसे की सूचना मिलने के तुरन्त बाद विधानसभा प्रत्याशी महावीरसिंह सुकरलाई रोहट अस्पताल पहुंचे तथा धायलों से रूबरू होकर घटना की जानकारी ली। सुकरलाई ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts