idea-pitching-session-and-investor-workshop-organized

आइडिया पिचिंग सेशन व इन्वेस्टर वर्कशॉप का आयोजन

जोधपुर,राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित आई स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में गुरुवार से दो दिन का लेट्स वेंचर की ओर से आइडिया पिचिंग सेशन व इन्वेस्टर वर्कशॉप का आयोजन आरंभ हुआ। वर्कशॉप में जोधपुर के स्टार्टअप को फंडिंग के लिए इन्वेस्टर्स के सामने अपने आइडिया को पिंच करने के लिए एक अच्छा अवसर मिलेगा।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उप निदेशक एवं इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रभारी जेपी ज्याणी ने बताया कि स्टार्टअप को मदद करने के उद्देश्य से आई स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप वर्कशॉप,टेक्नीकल सेशन, सेमिनार व अन्य गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। इसी क्रम में यह दो दिवसीय पिचिंग सेशन इन्वेस्टर वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बिहारी मजदूर भिड़े, सब्जी वाले चाकू से गले पर वार

उन्होंने बताया कि स्टार्टअप फंडिंग व इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में लेट्स वेंचर देश की एक अग्रणी कंपनी है जो उभरते हुए स्टार्टअप व इनोवेटिव आइडियाज को फंड रेजिंग के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि जोधपुर के स्टार्टअप के लिए फंडिंग का बढिय़ा मौका होगा, जिसमें वे लेट्स वेंचर के प्रमुख इन्वेस्टर मनदीप सिंह के सामने अपने स्टार्टअप आइडिया को पिंच कर पाएंगे। चयनित आइडिया को लेट्स वेंचर से फंडिंग प्राप्त करने का अवसर मिल पाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews