husband-cut-his-nose-doctors-made-it-back-by-doing-plastic-surgery

पति ने काटा नाक,डाक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी कर वापस बनाया

जोधपुर,महात्मा गांधी अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. रजनीश गालवा ने एक महिला का कटा हुआ नाक वापस बनाकर जटिल रिकन्सट्रकशन सर्जरी की है।

मरीज के परिजन ने बताया कि 4 अक्टूबर को घर के झगड़े के दौरान पति ने धारदार हथियार से नाक काट दिया। परिजन मरीज को गांधी अस्पताल लाए और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में दिखाकर मरीज को भर्ती करवाया। जहां डॉ.गालवा ने प्लास्टिक सर्जरी कर मरीज के ललाट से मांस से नया नाक बनाया।

इस सफल सर्जरी के लिए प्राचार्य डॉ. दिलीप कच्छावा व गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा ने डॉ. गालवा और उनकी टीम को बधाई दी।

अधीक्षक डॉ.राजश्री बेहरा ने कहा कि इस तरह कि जटिल से जटिल सर्जरी गांधी अस्पताल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में निःशुल्क होती है और यह सर्जरी भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में निःशुल्क हुईं।

डॉ. रजनीश गालवा के अलावा इस ऑपरेशन में डॉ.सुनिल,डॉ. मनोज तथा एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. फतेहसिंह भाटी,डॉ.वंदना,डॉ.भरत चौधरी व नर्सिंग स्टॉफ में अरविंद अपूर्वा,दिनेश गालवा, रामजीवन, गणपत, विक्रम ने सहयोग किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews