सेवाएं देने वाले हिन्दू सेवा मंडल के कार्यकर्ताओं का सम्मान
-कागा मेला
जोधपुर,शहर के शीतला माता मेले में सेवा देने वाले हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।मंडल के सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत के अनुसार जोधपुर का प्रख्यात शीतला माता (कागा) मेले में आने वाले श्रृद्वालुओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए मण्डल के प्रधान महेश जाजड़ा के दिशा निर्देशन में 14-21 मार्च तक सेवा शिविर संयोजक मदन सैन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस सेवा शिविर में निरन्तर सेवाए देने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह मण्डल कार्यालय,घण्टाघर पर आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एसीपी यातायात अनिल कुमार थे। अध्यक्षता मण्डल सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत ने किया।
इस ब्लू लाइन को टच कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews