जोधपुर,रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल स्कूल में होली का त्योहार मनाया गया। कोविड-19 की गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए सभी अध्यापिकाओं ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।

सर्व प्रथम प्रिंसिपल मंजू भाटी द्वारा होलिका एवं प्रहलाद की पूजा अर्चना कर होली का दहन किया गया। अध्यापिका मिनाक्षी चौहान ने कहानी के माध्यम से बच्चों को अवगत करवाया कि हम होलिका का दहन क्यों करते हैं।

प्रेप की कक्षा अध्यापिका टीना आचार्य ने बच्चों को बताया की इस महामारी को ध्यान में रखते हुए किन किन बातो का ध्यान रखना है और सावधानियां बरतनी हैं। विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ फूल और गुलाल से होली खेली।

बच्चों ने भी इस महामारी की वजह से इस बार हम घर से बहार नहीं जाने और अपने परिवार को सिर्फ टिका लगाकर हैप्पी होली कहने का निर्णय किया है। डायरेक्टर डॉ ज्योत्सना सिंह शेखावत एवं डॉ अभिमन्यु सिंह शेखावत, प्रिंसिपल मंजू भाटी ने बधाई देते हुए कहा की घरों से बहार नहीं निकलना है। कोविड 19 को गाइड लाइन को पूरी सतर्कता से पालन करना है।