rajiv-gandhi-yuva-mitra-internship-workshop-organized

राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यशाला आयोजित

राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यशाला आयोजित

  • विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने दी जानकारी
  • जिले के समस्त ब्लॉक स्तरीय सांख्यिकी अधिकारी थे उपस्थित

जोधपुर,राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम की जिला स्तरीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को मण्डोर पंचायत समिति सभा कक्ष में आयोजित हुआ।
आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग के उपनिदेशक मोहनराम पंवार ने बताया कि इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा इन्टर्स को राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम की जानकारी दी गई एवं राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा गत दो माह में किये गये कार्यों (सामूहिक संवाद, पारिवारिक संवाद) की ग्राउण्ड रिपोर्टिंग एवं प्रगति की समीक्षा की गई।

rajiv-gandhi-yuva-mitra-internship-workshop-organized

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के डॉ.दिनेश टाक ने चिकित्सा विभाग से संबंधित राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और दुर्घटना बीमा योजना तथा सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण योजना के बारे में जानकारी दी। सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर आशुतोष व्यास ने पीपीटी के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के साथ ही जनसूचना पोर्टल की जानकारी दी।

उपनिदेशक ने बताया कि इन्टर्नस द्वारा कार्यशाला के खुले सत्र में आमजन से जन संवाद एवं फील्ड में वॉलिन्टियर्स बनाये जाने तथा फील्ड में आने वाली समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में जिले के समस्त ब्लॉक से समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन सांख्यिकी अधिकारी तुलसीराम ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts