holi-affection-meeting-ceremony-on-march-4

होली स्नेह मिलन समारोह 4 मार्च को

जोधपुर,जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर अपना होली स्नेह मिलन समारोह शनिवार 4 मार्च को शनिचर जी थान ट्रस्ट प्रांगण में मनायेगा। सह सचिव अनिल गोपा ने बताया कि हाल ही में जैसलमेर पुष्करणा समाज समिति जोधपुर की कार्यकारणी की बैठक अध्यक्ष डीके व्यास की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्व सम्मति से होली स्नेह मिलन समारोह 4 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़ें- पेपर माफिया के खिलाफ रणनीति और पुख्ता सूचना पर रहेगा फोकस- आईजी जयनारायण

कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ द्वारा पुष्टिमार्गीय हवेली पद्धति के अनुसार ठाकुरजी को पुष्पों की होली,सायं समाज के आराध्य प्रभुलक्ष्मीनाथजी के पूजन के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा। आयोजन के लिये समाज में निमन्त्रण देने का कार्य शिवरा़त्र से प्रारम्भ होगा।

अध्यक्ष डी के व्यास ने कार्यकारणी की सहमति से रविन्द्र कुमार पुरोहित श्रीपत को उपाध्यक्ष व धीरज कुमार पुरोहित को कार्यकारी सदस्य मनोनित किया। इस सभा में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मधु व्यास,कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिस्सा, कार्यकारी सदस्य चन्द्र शेखर व्यास, राम कुमार आचार्य,ओम प्रकाश पुरोहित,सत्यदेव व्यास,नरेन्द्र कुमार बट्टू,सुरेन्द्र कुमार थानवी एवं सुरेश कुमार व्यास उपिस्थित थे। सभा के अन्त में पूर्व कार्यकारी सदस्य रमेश कुमार पुरोहित का स्वर्गवास हो जाने पर श्रद्धांजलि अर्पित कि गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews