हिस्ट्रीशीटर नकबजन गिरफ्तार
-छह महिने पहले मकान में हुई चोरी का खुलासा
जोधपुर,शहर की प्रतापनगर सदर पुलिस ने छह महिने पहले एक मकान में हुई नकबजनी का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर नकबजन को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी का माल भी बरामद किया गया है। थानाधिकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि गत 21 सितंबर को 2 छ 5 प्रतापनगर में रहने वाली विमला कुमारी पत्नी राजेंद्र कुमार की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि वह 19 सितंबर को अपनी भाभी के घर पर रुकी हुई थी। तब पड़ौसी ने अगले दिन बताया कि मकान के ताले टूटे हैं। अज्ञात चोर वहां से जेवरात आदि सामान ले गए।
यह भी पढ़िए- 2.52 करोड़ की राशि रिफण्ड करवाई एक और आरोपी को पुलिस हिसार जेल से प्रोडक्शन पर गिरफ्तार कर लाई
थानाधिकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि पुलिस की एक टीम हैडकांस्टेबल पेमाराम,स्वरूपराम,कांस्टेबल महेंद्र, प्रेम बेनिवाल की गठित की गई। पुलिस ने अब चोरी करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर बिजलीघर के पीछे प्रतापनगर हाल मिरासी कॉलोनी महामंदिर निवासी बबलू उर्फ शहजाद पुत्र मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ नकबजनी,आर्म्स एक्ट के 20 प्रकरण दर्ज हो रखे हैं। ज्यादातर मामले प्रतापनगर थाने मेें दर्ज हैं। इसके अलावा सूरसागर,खांडाफलसा, महामंदिर,फलोदी एवं प्रतापनगर सदर में दर्ज हुए है।
यह भी देखें-1.20 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार,कार बरामद
फलोदी उपरकारागृह से लाया गया:-
थानाधिकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि आरोपी को फलोदी उपकारागार से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया गया है।
एप इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews