22 सेंटरों पर भारी पुलिस बल तैनात 11 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल

  • पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
  • चेकिंग के बाद दिया प्रवेश

जोधपुर, शहर में शनिवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन चल रहा है। शहर में 22 सेेंटरों पर यह परीक्षा हो रही है। हर सेंटर पर पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है। नकल प्रावधान को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से सघन चेकिंग के बाद अभ्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। यह परीक्षा पहले पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई थी।

पेपर लीक होने के कारण रद्द की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार को एक बार फिर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही है। जोधपुर में 11 हजार परीक्षार्थियों के लिए 22 सेंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक केन्द्र पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी की पूरी जांच करने के बाद जूते-चप्पल बाहर ही उतरवा कर प्रवेश दिया गया।

गत 14 मई को आयोजित हुई थी परीक्षा

प्रदेश में 14 मई को आयोजित की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद रद्द की गई परीक्षा शनिवार को फिर से शुरू हुई। जोधपुर में भी कड़ी सुरक्षा की जा रही है। परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तमाम जरूरी इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश में जूते-चप्पल भी नही पहनने दिया गया। ऐसे में परीक्षा केन्द्रों के बाहर जूतों-चप्पलों का ढेर लग गया। जांच करने में जुटे पुलिस अधिकारियों का कहना था कि नियम ऐसे बने हुए है। इस कारण इन्हें बाहर ही उतरवा दिया गया।

हर सेंटर पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात

सुबह शुरू हुई परीक्षा में हर सेंटर पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रखा गया। पुलिस ने प्रत्येक परीक्षार्थी को गहन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया। उन्हें किसी प्रकार के सामान अपने साथ ले जाने की मनाही पहले से की जा चुकी थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews