1.25 क्विंटल अफीम का दूध तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार

1.25 क्विंटल अफीम का दूध तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार

1.25 क्विंटल अफीम का दूध तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार

दो साल से दो प्रकरण में था वांछित

जोधपुर,कमिश्ररेट की कुड़ी पुलिस ने 1.25 क्विंटल अफीम का दूध तस्करी के दो प्रकरणों में दो साल से फरार चल रहे एक अभियुक्त को आज गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ जयपुर ग्रामीण और नारकोटिक्स में केस दर्ज हो रखे हैं। दोनों ही प्रकरण में वह वांछित रहा है।

थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि वांछित अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीम ने शनिवार को गुढ़ा विश्रोईयान निवासी जयराम पुत्र पेमाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुरा थाना में साल 2020 में 77 किलो अफीम का दूध की तस्करी एवं नारकोटिक्स विभाग के एक प्रकरण जिसमें 48 किलो अफीम का दूध तस्करी का आरोप लगा है। इन दोनों ही प्रकरण में वह दो साल से वांछित चला आ रहा था। इसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।

महिला के बैग से गहने चोरी

नागौर जिले के डेगाना तहसील के चांदणा हाल कुड़ी सेक्टर 4 में किराए पर रहने वाली शारदा पत्नी राजकुमार ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर उसके घर से बैग में रखे जेवरात चोरी कर ले गए। मामला गत 8 मई का है। पुलिस में अब इस बारे में मामला दर्ज कराया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts