मेडिकल कॉलेल में विभिन्न विभागों के लिए विभागाध्यक्ष नियुक्त
जोधपुर,राज्य सरकार के आदेशों की पालना में डॉ सर्म्पूणानन्द्र आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं संलग्न चिकित्सालय समूह के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ दिलीप कच्छवाहा द्वारा आदेश जारी कर चिकित्सक शिक्षकों को 2 वर्ष की अवधि के लिए विभिन्न विभागों के लिए विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है।
आदेशानुसार गेस्ट्रोएन्अेरोलोजी विभाग के लिए वरिष्ठ आचार्य डॉ सुनील कुमार दाधीच,न्यूरोलोजी के लिए वरिष्ठ आचार्य डॉ.शुभकरण खीचड़,पैथोलोजी के लिए वरिष्ठ आचार्य डॉ मधु गुप्ता,अस्थि रोग के लिए वरिष्ठ आचार्य डॉ एमके आसेरी, शिशु रोग के लिए वरिष्ठ आचार्य डॉ मनीष पारख को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है।
ये भी पढ़ें- बुरादे से भरी पिकअप के पीछे लटक रहा श्रमिक गिरा,टायर से कुचला गया
इसी प्रकार स्त्री एवं प्रसूती विभाग के लिए वरिष्ठ आचार्य डॉ रीजवाना शाहीन,एनाटोमी के लिए वरिष्ठ आचार्य डॉ सुषमा कोशल कटारिया, रेडियोडायग्नोसिस के लिए वरिष्ठ आचार्य डॉ रामानन्द गहलोत, माइक्रोबायोलोजी के लिए वरिष्ठ आचार्य डॉ स्मीता कुलश्रेष्ठ,पीएसएम के लिए वरिष्ठ आचार्य डॉ सुमन भंसाली,रेडियोथेरेपी के लिए वरिष्ठ आचार्य डॉ मनोज कुमार कुलश्रेष्ठ, आईएचटीएम के लिए वरिष्ठ आचार्य डॉ राजश्री बेहरा,ईएनटी के लिए वरिष्ठ आचार्य डॉ.नवनीत अग्रवाल को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews