बुरादे से भरी पिकअप के पीछे लटक रहा श्रमिक गिरा,टायर से कुचला गया
जोधपुर,शहर के मोगड़ा-सालावास डिपो रोड पर रात को पिकअप के पीछे लटका एक श्रमिक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया। वह पिकअप के पिछले टायर से कुचला गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। मृतक के भाई की तरफ से पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
ये भी पढ़ें- पाली मारवाड़ स्टेशन पुनर्विकास को लेकर पाली सांसद की रेलवे के साथ बैठक
विवेक विहार पुलिस ने बताया कि मूलत: राजसमंद के कोठारिया नाथद्वारा निवासी कैलाश पुत्र गोपीराम मेवाड़ा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई 47 साल का मुकेश यहां शहर में मजदूरी करता था। वह गांव के ही एक पिकअप चालक गोविंद सिंह के साथ काम करता था। यह लोग पिकअप में लकड़ी का बुरादा भरकर मोगड़ा सालावास रोड पर एक फैक्ट्री में खाली कराने जा रहे थे। उसका भाई पिकअप के पीछे बायीं तरफ खड़ा था। तब अचानक से अनियंत्रित होकर वह गिर गया और पिकअप के पिछले टायर के नीचे आने पर गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे उपचार के लिए तत्काल सालावास अस्पताल लाया गया। मगर यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। विवेक विहार पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पिकअप चालक गोविंद सिंह पर केस दर्ज किया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews