सभास्थल का किया भूमि पूजन

  • 4 सितम्बर को रामदेवरा से प्रारम्भ होगी भाजपा की परितर्वन यात्रा
  • भाजपा के कद्दावर नेता एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे

जोधपुर,सभास्थल का किया भूमि पूजन।राजस्थान में तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा 4 सितम्बर को रामदेवरा से प्रारम्भ होगी। इस यात्रा को भाजपा के कद्दावर नेता एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा से पूर्व आमसभा होगी। इस आम सभा को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सम्बोधित करेंगे। सभा मे जोधपुर संभाग के सांसद,विधायक,केन्द्र व प्रदेश स्तर के संगठन पदाधिकारी सहित आमजन मौजुद रहेंगे। यात्रा के सफल आयोजन को लेकर रामदेवरा सभा स्थल का आज भूमि पूजन संयोजक राजेन्द्र गहलोत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

आप भी पढ़िए क्या कहा शेखावत ने- संजीवनी प्रकरण की जांच को भटकाने का काम कर रहे गहलोत- शेखावत

भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस अवसर पर जोगेश्वर गर्ग यात्रा सह संयोजक,मदन राठौड़ सभा प्रमुख, मंजीराम चौधरी अतिथि प्रमुख, सावलाराम देवासी आवास प्रमुख, महेंद्र बोहरा,जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शारदा,जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी,पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी व शैतान सिंह राठौड़,नथमल पालीवाल,मनीष पुरोहित,भगवत सिंह तंवर,विक्रम सिंह नाचना,वीरेंद्र सिंह रामगढ़,प्रेमओड,मदनसिंह राजमथाई, हुकमाराम प्रजापत,शिवराम सोनी प्रभारी,जुगल किशोर व्यास, उम्मेद सिंह एका,भंवरलाल बिश्नोई,मेघ सिंह सुल्तान,बाबूलाल शर्मा,भोमा राम माली,ओम इनखिया,शिवकुमार व्यास,भंवरलाल बिश्नोई,सोहन सिंह तंवर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजुद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews