Cheating of 6.22 lakhs from the wife of former superintendent of MDMH

एमडीएमएच के पूर्व अधीक्षक की पत्नी से 6.22 लाख की ठगी

आयुर्वेदिक ब्यूटी प्रोडक्ट की मार्केटिंग के नाम पर की ठगी

जोधपुर,शहर में मथुरादास माथुर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक की पत्नी ने आयुर्वेदिक ब्यूटी प्रोडक्ट की मार्केटिंग के नाम पर 6.22 लाख की ठगी का मामला शास्त्रीनगर थाने में इस्तगासे के जरिए दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि मामला इस्तगासे के जरिए दर्ज हुआ है।इसमें एमडीएम एच के पूर्व अधीक्षक की पत्नी की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि कुछ समय पहले आयुर्वेदिक ब्यूटी प्रोडक्ट बनाकर उसकी मार्केटिंग कर विक्रय करना शुरू किया था।

ये भी पढ़ें- पॉक्सो का मुल्जिम पुलिस जीप से उतर कर भागा

आरोपियों ने झांसे में रखकर दो जनों विशाल चौहान व विराट चौहान का बोगस बायर बनाकर फर्जी सर्टिफिकेट,फर्जी दस्तावेज और फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाकर ऑनलाइन 6.22 लाख रुपए हड़प लिए। इसमें विजन ट्रेड इंडिया इनोवेशन के मुख्य प्रबंधक अमरनाथ सिंह,मार्केटिंग हैड रणवीर सिंह,रिलेशन मैनेजर स्वाति,बायर विशाल चौहान,बायर विराट चौहान, कर्मचारी ज्योति,पिंकी सिंह,आश्मा, महेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews