एनसीसी व खेल देशसेवा का जज्बा सिखाती-कर्नल चौहान

  • विद्यालय का वार्षिकोत्सव
  • प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

जोधपुर,एनसीसी व खेल देशसेवा का जज्बा सिखाती-कर्नल चौहान।शनिवार को सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर में विद्यालय वार्षिकोत्सव समारोह पूर्व मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।लेफ्टिनेंट कर्नल वीके चौहान कमांडिंग ऑफिसर 6 राज बटालियन एनसीसी जोधपुर के मुख्य आतिथ्य,जसवंत सिंह ईंदा जिला महामंत्री भाजपा देहात जोधपुर की अध्यक्षता,सूबेदार मेजर मुनेश कुमार 6 राज बटालियन एनसीसी जोधपुर,
राजेंद्र कलाल वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजमहल के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें – रिटायर्ड सैन्यकर्मी के घर से पिस्टल मय मैंगजीन चोरी

प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा बारहवीं कला,विज्ञान,कृषि विज्ञान, वाणिज्य वर्ग के 5 विद्यार्थियों को विद्यालय रत्न अवार्ड,पूरे विद्यालय से 25 विद्यार्थियों को विद्यालय गौरव अवार्ड व 55 विद्यार्थियों को विद्यालय प्रतिभा अवार्ड से नवाजा गया।
अभिभावकों को आदर्श अभिभावक सम्मान से सम्मानित किया। समारोह में मेहमानों का पुष्पहार,साफा,शाॅल स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया गया। कर्नल वीके चौहान ने अपने संबोधन में अनुशासन को विद्यार्थी जीवन में सर्वोपरि बताया।जसवंतईंदा ने गुरुजन के सम्मान को विशेष महत्व देने का आह्वान किया।वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कलाल ने बताया कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय का नाम गौरव वर्धन किया है। रामाराम चौधरी एवं वीरमाराम गोदारा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews