दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ
जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2023
जोधपुर/जोधपुर ग्रामीण,दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ। जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2023 का दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन रविवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर लालमैदान पावटा में समारोह के रूप में हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, अध्यक्षता महापौर उत्तर कुंती देवड़ा ने की।
ये भी पढ़ें- विश्व वृद्धजन दिवस पर निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित
विशिष्ठ अतिथि अति.जिला कलक्टर प्रथम जयनारायण मीणा, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर प्रेमचन्द सांखला,उपजिला प्रमुख जोधपुर विक्रमसिंह विश्नोई,पार्षद रणजीतसिंह परिहार,जिला संयोजक राजस्थान युवा बोर्ड जोधपुर नितेश पुष्करणा,पार्षद महेश कच्छावाह, महेन्द्र गहलोत थे। इस अवसर पर सोलंकी ने अपने कहा कि युवाओं में कला एवं प्रतिभाओं के संवर्धन के लिए राज्य सरकार द्वारा ब्लाक,जिला एवं राज्य स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम से प्रतिभाओं को अपनी कला का प्रदर्शन का मौका मिलता है और वे प्रोत्साहित होते हैं।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों की बस खाई में गिरी 7 की मौत 27 घायल
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुन्ती देवड़ा ने जिला स्तर पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा कि श्रेष्ठ कलाकार इस प्रकार के आयोजन से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकेंगे। कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों से अन्य कलाकार भी प्रोत्साहित होंगे।कार्यक्रम के आयोजन सचिव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.भल्लूराम खीचड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन के पश्चात प्रथम दिन 12 प्रतियोगिताओं में 518 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन,शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय एकल गायन,शास्त्रीय वाद्य यन्त्र,आशु भाषण,समुह चर्चा, फोटोग्राफी,मार्शल आर्ट,योगा,स्लोगन लेखन,कविता लेखन,लुप्त एवं दुर्लभ कला आदि विधाओं का आयोजन इन दोनों दिवसों में किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्या) इंसाफ खान जई,जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक(मुख्या) पुरुषोतम राजपुरोहित,अति.जिला परियोजना समन्वयक सन्तोष, कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मणसिंह गहलोत,सहायक निदेशक संजय परिहार स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य चन्द्रशेखर दवे,आरपी अशोक चारण, प्राचार्य प्रकाश भाटी,लीला गहलोत, मीना जांगिड़,विजयलक्ष्मी ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews