सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कार्य कर रही- गहलोत
मेघवाल महिला छात्रावास का वर्चुअल शिलान्यास
जोधपुर, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। गत तीन वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में एक से बढक़र एक फैसले लिए गए हैं। जिनका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है। हमारा प्रयास है कि बालक-बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से आगे बढऩे के बेहतर अवसर मिलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में नॉलेज ही पावर है। जो वर्ग पढ़ेगा-लिखेगा, वह आगे बढ़ेगा।
शिलान्यास समारोह में बोले सीएम
मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शहर के झालामंड में मेघवाल महिला छात्रावास के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्रावास के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की और सीएसआर फंड के माध्यम से भी आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने आह्वान किया कि समाज के लोग इस पुनीत कार्य में बढ़-चढक़र सहयोग प्रदान करें।
अध्ययन एवं आवास के बेहतर प्रबंध
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बालक-बालिकाओं को स्वतंत्र और शांत वातावरण में अध्ययन और आवास के लिए बेहतर प्रबंध किए हैं। छात्रावासों में बालक-बालिकाओं को निःशुल्क आवास, भोजन आदि की सुविधाएं उपलब्ध होने से वे बिना किसी व्यवधान के अपनी पढ़ाई कर पा रहे हैं। प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, स्वच्छकार, अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के करीब 775 छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है। इनसे 36 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।
अंबेडकर वाउचर योजना शुरू
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि एससी-एसटी,ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्गों के कॉलेज विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना भी शुरू की गई है। समाज के कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर एससी-एसटी उद्यमी प्रोत्साहन विशेष पैकेज, इन्क्यूबेशन सेंटर सहित कई योजनाएं लागू की गई हैं।
वर्चुअल कांफ्रेंस में ये थे मौजूद
इस अवसर पर विधायक हीराराम मेघवाल, रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार, जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सिंह सोलंकी एवं राजस्थान मेघवाल परिषद् के जोधपुर जिलाध्यक्ष सोहनलाल लखानी भी मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews