गरबा के लिए मुंबई से मँगवाई गणेश प्रतिमा
जोधपुर,4 दोस्तों ने मिलकर गणेश जी की अद्भुत 12 फीट ऊँची मूर्ति मुंबई से मँगवाकर रतनाडा गणेश मंदिर के नीचे पार्किंग स्थल में स्थापना की है। जहां प्रतिदिन अलग अलग प्रकार के कार्यक्रम चल रहे हैं। रविवार को गरबा का आयोजन हुआ जिसमें उपमहापौर किशन लड्ढ़ा,पीयूष शर्मा डिप्टी कमिश्नर जीएसटी जोधपुर,जेठू सिंह परिहार ( पार्षद प्रतिनिधि) दिनेश चौधरी ने गणेशजी की आरती की।
यह भी पढ़ें – सवारी टैक्सी व बाइक चोरी
इस गरबा कार्यक्रम में 500 से ज़्यादा युवक युवतियों ने भाग लिया। कार्यकर्ता जतिन अरोड़ा,प्रकाश सीरवी,ऋषभ चौहान,निकिता बोराणा,रितिक बोराना,रेणुका बोराणा और मोहल्ला विकास समिति उपस्थित थे।