Doordrishti News Logo

25 हजार के फरार इनामी बदमाश को पकड़ा

  • ऑपरेशन चोरहठ
  • रंगदारी व कब्जे के धंधे को कॉपोर्रेट स्टाइल में चलाता था
  • 12 मामले हैं दर्ज

जोधपुर/बाड़मेर(दूरदृष्टीन्यूज), राजस्थान एटीएस एवं एएनटीएफ की टीम ने ऑपरेशन चोरहठ चला कर 25 हजार के फरार इनामी बदमाश को पकड़ा है। वह धारिया और केसर कालवी गैंग में मेबर जोड़ने के लिए इंटरव्यू लेता और फिर उसे कॉपोर्रेंट तरीके से चलाता था। आरोपी पर पुलिस कांस्टेबल को मारने का प्रयास,भूखंडों पर कब्जा,रंगदारी करने के एक दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज है।

एटीएस के आईजी विकास कुमार ने बताया कि दूधवाखुर्द,पुलिस थाना चौहटन बाड़मेर निवासी अजय सिंह उर्फ अर्जुन सिंह पुत्र सवाई सिंह को छह साल बाद उसे घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी रंगदारी व कब्जे के धंधे को बिल्कुल कॉपोर्रेट स्टाइल में चलाता था। पहले धारिया गैंग व उसके बाद केशर कालवी ग्रुप बनाकर अपराधों के ठेके लेता था। गैंग में शामिल करने से पहले युवाओं के इंटरव्यू लेकर सदस्य चुने जाते थे।

वर्तमान में गैंग में कुल 64 सदस्य हैं जिनमें कई कुख्यात इनामी बदमाश हैं। गैंग मारपीट का बदला लेना, भूखंडों पर कब्जा कराने तथा फाइनेंस कंपनी के वाहन जब्त करने जैसे कार्यो की प्रीबुकिंग कर एडवांस पेमेंट लेकर काम करता था। गैंग के सदस्य-सदस्य शाखाओं को कमीशन पर यह राय देकर पूरा कराया जाता था।

कांस्टेबल की हत्या का प्रयास
आरोपी रंगदारी की दुनिया में ऐसा बेताज बादशाह बन बैठा था कि उसके मन में पुलिस का खौफ भी निकल चुका था। साल 2023 के एक मुकदमें वारंट लेकर पाली पुलिस के एक कांस्टेबल का घर आना भी आरोपी अजय को इतना नागवार गुजरा कि उसने कांस्टेबल की मर्डर करने का प्रयास किया। पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। गैंग की बढ़ती एक्टिविटी नशे के कारोबार की ओर झुकाव तथा पुलिस पर हमले का शौक देखकर अपराधी अजय का एटीएस व एएनटीएफ ने अपने रडार पर ले लिया।

बढ़ते पुलिस का दबाव देख कर आरोपी गुजरात भाग गया। समय-समय पर अपने स्थानीय परिचितों के यहां आता और रुक कर वहीं से अपना गैंग चला रहा था। सूचना मिली थी कि आरोपी परिवार में एक रात्रि जागरण में चुपके से शामिल होने की संभावना है। दो दिन से टीमें घेरा डाल कर बैठी रही। आखिरकार मेहनत रंग लाई एवं चुपके से घर आता टीमों के हत्थे चढ़ गया।

बाड़मेर,पाली,जालोर में मामले दर्ज
आरोपी के खिलाफ बाड़मेर,पाली, जालोर में 12 से अधिक मामले दर्ज है। बीते 6 सालों से फाईनेंस कंपनी के लिए वाहन लेना,धोखाधड़ी, अवैध शराब की तस्करी,अवैध हथियार,मारपीट,पुलिस पर हमला, जमीनों-मकानों पर कब्जे,लूट, डकैती जैसे संगीन मामलों में आरोपी है। आरोपी कुख्यात धारिया गैंग का सदस्य बनकर भूखंडों पर कब्जा व रंगदारी का काम करता रहा। आरोपी अजय सिंह उर्फ अर्जुन सिंह पुत्र सवाई सिह निवासी दूधवा खुर्द पुलिस थाना चौहटन बाड़मेर का रहने वाला है।

आरोपी ने 12 वीं तक पढ़ाई करने के बाद मुंबई काम के लिए चला गया। वहां इलेक्ट्रिक की दुकान पर काम करने लगा। तीन साल काम करने के बाद बाड़मेर में आकर फाईनेंस का काम शुरू किया। इस दौरान मारपीट व धोखाधड़ी के मामले दर्ज होना शुरू हो गए। यहां भी कोई फायदा न देख कर आरोपी ने शराब के ठेके लिए। अपनी गैंग में बदमाशों को शामिल करके बड़ी गैंग बनाने के चक्कर में दर्जनों मामले में वांटेड है। आरोपी के गैंग में 26 और 50 हजार रुपए के इनामी भी शामिल हैं।

Related posts:

पास पास बने दो भाईयों के मकान में चोरों ने लगाई सैंध आभूषण और नगदी चोरी

November 18, 2025

रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत

November 18, 2025

रात को बदमाशों के बीच हुआ घमासान बचने के लिए भागे बदमाशों की एसयूवी ट्रक से भिड़ी

November 17, 2025

नकबजनी का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

November 17, 2025

शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद

November 17, 2025

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर सात ड्रम डीजल और पिकअप की लूट

November 17, 2025

एडीसीपी मुख्यालय सुनील के. पंवार ने संभाला कार्यभार

November 17, 2025

स्वीकृत पदों पर भर्तियां कर पालना रपट आगामी पेशी 15 दिसंबर तक पेश करने के आदेश

November 17, 2025

दिल्ली विस्फोट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ कर सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे-अमित शाह

November 17, 2025