जिलाकलेक्टर एवं महापौर ने दिखाई हरी झण्डी

जोधपुर, कोविड-19 सक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे नो मास्क नो मूवमेंट जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह एवं महापौर उत्तर कुंती देवड़ा ने कलेक्ट्रट परिसर से चार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि मास्क को जीवन रक्षक कवच मानते हुए अपनी आदत में शामिल करें। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर ईकाई एवं यूनिसेफ द्वारा तैयार किये गये पोस्टरों का विमोचन करते हुए मास्क की महता पर विधिवत महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई।

Four awareness chariots leave for 'No Mask No Movement'

महापौर कुंती देवड़ा ने बार-बार साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ स्वच्छता पर भी विशेष जोर देने की बात कही। उन्होंने मास्क को भी जीLवन में अन्य परिधानों की तरह अपनाने की अपील की।

ये भी पढ़े :- दो और दुकान सीज

अभियान के संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर इकाई, पुलिस विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसी आरसीएस संस्था के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे नो मास्क-नो मूवमेंट जागरूकता वाहन के चार रथ जोधपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों, चौराहों, वार्डो, कालोनियों में 25 मई से 31 मई तक प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक भ्रमण कर आमजन को नो मास्क-नो मूवेमेंट अपील के साथ सोशल डिस्टेंन्सिग की पालना का संदेश देतेे हुए त्रिस्तरीय जन अनुशासन लाॅकडाउन गाइडलाईन की पालना कराने के लिए समझाईश भी करेंगे। इस अवसर पर समाजसेवी गोपालदास वैष्णव, मानव अधिकार अयोग की सदस्य सुधा चौहान, ओम साहू, आरडी सागर, डूंगरचंद सोनी, अर्जुन शर्मा एवं संस्थाओं के सदस्यों उपस्थित थे।

इन क्षेत्रों में जागरूकता रथ करेगा भ्रमण

जालौरी गेट, घण्टाघर, सिंवाची गेट, सोजती गेट, उदयमन्दिर थाना, पावटा चौराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, बीजेएस, मंडोर, महामन्दिर, पहाड गंज, कृषि मंडी, रातानाडा, सर्किट हाडस, पांच बत्ती चौराहा, कलेक्ट्रेट, हाईकोट, जम्बेश्वर काॅलोनी, जमना नगर, नई सड़क, महात्मा गांधी हाॅस्पिटल, एयरफोर्स एरिया, झालामंड, कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड, शक्ति नगर, धनेश नगर, आरटीओ, नयापुरा, नसिंगजी की प्याऊ,, श्रीराम नगर, संगरिया, सूरसागर, पुलिस लाईन आदि क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करेंगे।