जोधपुर, जिला कलेक्टर एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को जोन प्रतापनगर के कुछ क्षेत्रों से मााइक्रो कन्टेनमेंट हटाया गया है। इन्सीडेन्ट कमाण्डर जोन प्रताप नगर विकास राजपुरोहित ने बताया कि क्षेत्र के जोनल, संबंधित चिकित्सा प्रभारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त से चर्चा एवं समीक्षा के पश्चात कमलेश का घर, सुभाष चौक, सूरसागर, हनुमान का घर गली नम्बर 3, कबीर नगर, जगदीश का घर गली नम्बर 3, कबीर नगर सूरसागर, 4 ई16, 4 ई 17, 4 ई 18 गरबा पार्क के पास, हाउसिंग बोर्ड प्रतापनगर तथा प्रकाश फुसाराम का घर जे 266, बिजली घर के पीछे प्रतापनगर क्षेत्र से माइक्रो कन्टेनमेंट जोन हटाया गया है।

ये भी पढ़े :- पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था का लिया जायजा