पांच हजार का इनामी सिणधरी में पकड़ा गया
डीएसटी एवं शास्त्रीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
जोधपुर,कमिश्ररेट की डीएसटी पश्चिम एवं शास्त्री नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। डीएसटी और शास्त्री नगर पुलिस ने सूचना के आधार पर बाड़मेर जिले के सिणधरी क्षेत्र से पकड़ा। आरोपी पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज एनडीपीएस एक्ट 2017 के मामले में फरार चल रहा था।
थाना अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया जनवरी 2022 में खेमे का कुआ क्षेत्र में हनुमान राम जाट के मकान में चोरी की वारदात हुई थी। मकान से कैश, जेवरात और 25 कारतूस चोरी हुए थे। मामले में पुलिस ने ओमाराम सुथार और विष्णु गिरी को गिरफ्तार किया था। ओमाराम पैरोल से फरार चल रहा था। उसे राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई।
ये भी पढ़ें- एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहा आरोपी छह माह बाद गिरफ्तार
पूछताछ में उन्होंने 25 कारतूस अजीत कड़वासरा गांव चोंचवा, सायला जिला जालोर को देना बताया था। इस पर डीएसटी वेस्ट के मनोज कुमार और उनकी टीम के साथ शास्त्री नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया।
टॉप टेन में शामिल अपराधी
थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि अजीत कड़वासरा थाने के टॉप 10 और जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल था। इस पर डीसीपी वेस्ट ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, मारपीट,एनडीपीएस एक्ट,आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न संगीन धाराओं में 5 मामले दर्ज हैं। कार्रवाई में डीएसटी हैड कांस्टेबल प्रेम,दिनेश, सुनील, सुरेश, बलवीर, फरसाराम व शास्त्री नगर थाने के एसआई प्रह्लाद राम, कांस्टेबल लाखाराम, दिनेश, सहीराम शामिल थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews