सात साल से फरार चल रहा पांच हजार का इनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार

जोधपुर,सात साल से फरार चल रहा पांच हजार का इनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार। शहर की रातानाडा पुलिस ने सात साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ छह स्थाई वारंट थे। आरोपी राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के अपील में वांछित वारंटी है।

यह भी पढ़ें- बनाड़-केंट स्टेशन के बीच युवक रेल से कटा,सिर धड़ अलग

थानाधिकारी एवं प्रशिक्षु आरपीएस मीनाक्षी लेघा ने बताया कि 6 स्थाई वारंट में वांछित पांच हजार का स्थाई वारंटी जैललमेर जिले के फलसूंड थानान्तर्गत झलोडा हाल पंचवटी कॉलोनी निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र जालमसिंह को पकड़ा गया। वह पुलिस थाना उदयमन्दिर के एक धोखाधड़ी प्रकरण में वांछित था और राजस्थान उच्च न्यायालय के एसबी. क्रिमिनल लीव अपील काम्या शर्मा बनाम माजीसा इन्वेस्टमेन्ट पोइन्ट मे वांछित होने पर वारंटी पर पुलिस उपायुक्त पूर्व द्वारा 5000 रुपए का ईनाम घोषित हो रखा था। उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। गठित की गई पुलिस की टीम में डीएसटी पूर्व के प्रभारी कन्हैयालाल,रातानाडा थाने के एएसआई बंशीलाल,महामंदिर थाने के कांस्टेबल गोपालकृष्ण, उदयमंदिर थाने के कांस्टेबल सुरजाराम आदि शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews