खाली प्लॉट पर खड़ी स्कार्पियो में लगी आग

जोधपुर, शहर के डालीबाई मंदिर चौराहा के समीप गुरूवार की शाम को खाली प्लॉट पर खड़ी एक स्कार्पियो में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण सामने नहीं आया है।

स्कार्पियो मालिक का भी पता नहीं चला है। आग लगी अथवा किसी ने लगा दी इस बारे में फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। आशंका है कि किसी ने यह आग लगाई है। मगर मालिक अब तक सामने नहीं आया है। शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से पहुंची दमकल ने इस आग पर काबू पाया था। आग से स्कार्पियो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews