खेलकूद प्रतियोगिता राघोत्सव के अंतिम दिन हुए फाइनल मुकाबले
पॉलिटेक्निक कालेज जोधपुर का आयोजन
जोधपुर,खेलकूद प्रतियोगिता राघोत्सव के अंतिम दिन हुए फाइनल मुकाबले। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में चल रहे राघवोत्सव खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले हुए,जिनके परिणाम इस प्रकार रहे।क्रिकेट प्रभारी पुष्पेंद्र चौधरी व चंद्रेश शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच इलेक्ट्रिकल बनाम सिविल,(इलेक्ट्रिकल विजेता),वॉली बॉल के प्रभारी शांतनु चौधरी ने बताया कि फाईनल मैच पेट्रोलियम बनाम इलेक्ट्रॉनिक्स (पेट्रोलियम विजेता)।
यह भी पढ़ें – मानसिक विमंदित गृह से निकली बालिकाएं पाली में मिली
इसी प्रकार कबड्डी प्रभारी राजेश विश्नोई ने बताया कि फाइनल मैच में मैकेनिकल बनाम सिविल के मैच में मैकेनिकल विजेता रही। खो-खो प्रभारी प्रेमाराम चौधरी के अनुसार फाइनल मैच में सिविल बनाम मंडोर में सिविल विजेता रही। रस्सा-कस्सी प्रभारी अनिल विश्नोई ने बताया कि सिविल बनाम इलेक्ट्रिकल में इलेक्ट्रिकल विजेता रही।बैडमिंटन प्रभारी वीरेंद्र सिंह सैनी के अनुसार गर्ल्स सिंगल निशिता भाटी कंप्यूटर साइंस विजेता रही। बॉयज सिंगल में लक्ष्य जांगिड इलेक्टोनिक्स विजेता रहे। बॉयज डबल्स में टीम गजेन्द्र सिंह व लक्ष्य जांगिड विजेता रहे।
संस्थान के टेबल टेनिस प्रभारी अंकुर वर्मा के अनुसार टीटी बॉयज सिंगल में यशवंत सिंह (इलेक्ट्रॉनिक्स) विजेता रहे। टीटी गर्ल्स सिंगल में जया महेश्वरी कंप्यूटर साइंस विजेता रहीे।
यह भी पढ़ें – श्रीवास्तव को पूर्व,यादव को डीसीपी पश्चिम की कमान
आज आयोजित समस्त फाईनल मुकाबलों में संस्थान की आयोजन समिति के डॉ.अजय माथुर,सुरेश राठी,जीएस राठौड, टीआर राठौड, डॉ.शालीनी गर्ग,ओपी बाहेती,डॉ. रमेश परिहार,कन्हैयालाल सुखानी, सहायक लेखाधिकारी,खालिद,चांन्दनी सांखला,विनोद चौहान,अंकुर वर्मा, नरेन्द्र चौधरी,दीपक माथुर नितिन माथुर एवं सपोर्टिग स्टॉफ़ अनिल शर्मा,जितेन्द्र निर्वाण,श्याम सुन्दर जांगिड,ब्रजेश दाधिच,कानाराम,ओम प्रकाश,सोहन गिरी,गजेन्द्र चौहान, ईलक्ष्मणदास इत्यादि ने तन मन से सहयोग कर इस आयोजन को सफल बनाया।
इस सम्पूर्ण खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग के शिक्षकों की खेलों में निर्णायक की भूमिका बहुत सराहनीय रही जिसमें क्रिकेट के लिए दीपक परिहार व राजेन्द्र सिंह,बालीबाल में दिनेश सांखला व राजेन्द्र विश्नोई, कबड्डी में बक्साराम व सुशीला चौधरी, बैडमिन्टन में भावना व्यास,एथेलिट में रज्जाक मोहम्मद व ललित, लालखो- खेा में महेन्द्र सिंह व रणवीर सिंह,चैश व कैरम में प्रियंका गोस्वामी व वैशाली सेठ इत्यादि ने नियमानुसार खेलो ं को सम्पन्न कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उपरोक्त विजेता टीमों के खिलाडी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं जो राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय, कोटा में आयोजित होगी में भाग लेंगे ।
समस्त आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के समस्त आयोजनों का मिडिया प्रभारी श्री मनीष हसानी व श्री पुनीत हीरानन्दानी द्वारा सम्पूर्ण कवरेज कर समस्त समाचार पत्रों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है व श्री मनीष व धनज्ज्य वैष्णव द्वारा फोटोग्राफी व विडियोग्राफी कर कवरेज किया गया इसके प्रभारी श्रीमती नेहा चौहान व श्री अंकुर वर्मा थे ।
संस्थान में दिनांक 24-2-2024 से 26-2-2024 तक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा एवं 26-2-2024 को खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित होगा ।
समस्त प्रभारियों व समस्त सदस्यों द्वारा छात्रों की समस्त खेलकूद प्रतियोगिताओं में सुनिश्चित व्यवस्थाऐं व संचालन किया तथा छात्रो के उत्कर्ष प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य श्री अंशु सहगल ने खुशी जाहिर की व सफल आयोजन के लिए समस्त संस्थान सदस्यों व छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews