आगामी कार्यक्रम को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

जोधपुर,आगामी कार्यक्रम को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित।सरदारपुरा स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के निर्देशानुसार प्रदेश द्वारा दिये गये आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा सुनिश्चित करने के लिये जिला पदाधिकारी,मण्डल एवं मोर्चा अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बैठक में मौजुद थे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘मन की बात’’कार्यक्रम का 110वां एपिसोड प्रदेश की योजनानुसार एक शक्ति केन्द्र के एक बूथ पर आयोजित करने की योजना बनायी गई। इसी तरह नमो एप को अपलोड कराने को लेकर जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें – श्रीवास्तव को पूर्व,यादव को डीसीपी पश्चिम की कमान

जिला महामंत्री मनीष पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महत्वकांशी अभियान नमो ऐप विकसित भारत ऐंबेसडर अभियान को गति देने के लिये प्रत्येक कार्यकर्ता को नमो ऐप डाउनलोड करने एवं कार्यक्रम की फोटो एप पर अपलोड करने के दिशा-निर्देश दिए गए। नमो एप विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। नमो ऐप विकसित भारत ऐंबेसडर महा अभियान के तहत भाजपा 1 से 15 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।

यह भी पढ़ें – ट्रकों से आधी रात को डीजल चुराने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

जिला उपाध्यक्ष संजय चंदीरमानी ने कहा कि ‘‘पीएम मन की बात‘‘ कार्यक्रम का 110वां संस्करण कल 25 फरवरी को प्रसारित किया जाएगा। भाजपा प्रधान कार्यालय में प्रातः 11 बजे ‘‘पीएम-मन की बात‘‘ कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनेंगे। बैठक में संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया, जिला महामंत्री विजय राजोरिया, मनीष पुरोहित,जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल दैया,रविपाल सरेचा, गोविन्द गहलोत,अरविन्द सांखला, मण्डल अध्यक्ष सुनिल कुमार भाटी, मनीष पुरोहित,श्यामसुन्दर गौड़, ताराचंद गहलोत,हेमंत जायनानी, राकेश बागरेचा,भीकाराम जाटोलिया, सुरेन्द्र सर्राफ,ओमप्रकाश मेवाड़ा, अनिल कुमार प्रजापत,पंकज भाटी, मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम पंवार,गौरव जैन,कमलेश गोयल,गजेन्द्र मेवाड़ा, राणाराम सिसोदिया,हाकम खान पठान,सुनिल बारासा मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews