सीएस मुकेश बंसल को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड

सीएस मुकेश बंसल को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड

जोधपुर,भारतीय कंपनी सचिव संसथान के प्रथम वार्षिक कांफ्रेंस में जोधपुर चैप्टर के 25वें गौरव शाली वर्ष के उपलक्ष में संस्थापक अध्यक्ष सीएस मुकेश बंसल को आज लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया। करतल ध्वनि के साथ खड़े होकर सभी ने इस अवसर को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम में संस्थान के दिल्ली से आए भारत के प्रेसिडेंट सीएस देवेन्द्र देशपांडे,वाईस प्रेसिडेंट सीएस मनीष गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष रंजित पांडे, हितेंदर मेहता व स्थानीय अध्यक्ष दीपक केवलिया ने बंसल को प्रशस्ति पत्र, साफा,अंगवस्त्रम से अभिनन्दन किया,सुनीता बंसल भी साथ थीं।
प्रशस्तिपत्र बंसल को बहुमुखी प्रतिभा के धनी बताया।

मुकेश बंसल 1996 में दिल्ली से आए। अपने सारे कामकाज और व्यस्त गतिविधियों के साथ जोधपुर चैप्टर की समस्त गतिविधियों में अपना अमूल्य समय उन्होंने दिया। वे जोधपुर चैप्टर के प्रथम संस्थापक चेयरमैन हैं। जिनका शिक्षा व कॉर्पोरेट जगत का संवृद्ध अनुभव रहा।वे सीएस के संग विश्वस्तरीय आईआईएम अहमदाबाद, एएससीआई, हैदराबाद के एलुमनाई हैं। उन्होंने जोधपुर चैप्टर में राज्य स्तर की 2 कांफ्रेंस करवाई।100 से भी ज्यादा ट्रेनिंग प्रोग्राम्स और 350 से ज्यादा कैरियर कैंप लगा कर सबसे लंबे समय तक जोधपुर चैप्टर में चेयरमैन के पद पर कामयाब रहे।आरम्भ में बंसल ने अपने संस्मरण सुनाए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts