फेंसिंग टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जयपुर रवाना
जोधपुर,फेंसिंग टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जयपुर रवाना।जिला फेंसिंग टीम जयपुर में 14 से 17 नवंबर तक राजस्थान स्टेट फेंसिंग एसोशिएशन के तत्वाधान में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर,जूनियर, कैडेट,सब जूनियर बालक-बालिका प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु टीम कोच अब्दुल रज्जाक मोयल के नेतृत्व में गुरुवार को जयपुर के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ें – ड्यूटी के दौरान ईमानदारी दिखाने पर सीटीआई चौधरी को पीसीसीएम अवार्ड
जोधपुर जिला फेंसिंग एसोशिएशन की सचिव परवीन बानो ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जोधपुर के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।
सब जूनियर
सेबर इवेंट में मोहम्मद जुबेर मोयल, ईप्पी इवेंट में हुजैफ अली व अनाया खान।
केडैट व जूनियर वर्ग
सेबर इवेंट में कनीज फातिमा मोयल,फाॅयल इवेंट में पीहू वर्मा।
सीनियर वर्ग
सेबर इवेंट में कनीज फातिमा मोयल,ईप्पी इवेंट में ललिता व मोहम्मद इकबाल मोयल फाॅयल इवेंट में पीहू वर्मा।
जयपुर रवानगी से पूर्व हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष रफीक कारवां, मौलाना आजाद स्कूल के डायरेक्टर साजिद खान सिंधी,नदीम सामरिया, दीप्तेश,मोहम्मद खालिद,अजय देवड़ा,शाकिर अली,एडवोकेट इमरान,हैदर अली आदि ने माला पहनाकर विदाई दी।